Railway Breaking News : अयोध्या से 30 किमी दूर गोंडा में रेल हादसा 4 की मौत, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उतरे 🛑 2 यात्रियों के पैर कटे, डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Railway Breaking News : अयोध्या से 30 किमी दूर गोंडा में रेल हादसा 4 की मौत, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उतरे 🛑 2 यात्रियों के पैर कटे, डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल



सीजी न्यूज आनलाईन, 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज दोपहर गंभीर ट्रेन हादसा हो गया है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं और 3 बोगियां पलटी खा गई हैं। इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है तथा 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं। दो यात्रियों के पैर कट गए हैं।


हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया।
आपको बता दें कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। चंडीगढ़ से कल रात साढ़े 11 बजे रवाना हुई यह ट्रेन गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास पलट गई। ट्रेन गोंडा से 20 किमी दूर करीब ढाई बजे हादसा हुआ। यहां से मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है।