धमतरी 12 नवंबर । ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन और आकाश गोलछा का कहना है कि धमतरी शहर में वर्षों से रेलवे के जमीन पर काबिज लोगों को रेल्वे प्रशासन के द्वारा हटाए जाने नोटिस जारी की गई है। जिसके चलते भाजपा के नेता एवं जनप्रतिनिधि रेलवे प्रभावितों को लगातार गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। जो अपनी नाकामी को छुपाने आए दिन नगर निगम कार्यालय एवं छत्तीसगढ़ शासन को बदनाम करने के उद्देश्य से ओछी राजनीति रहे हैं, ताकि मीडिया में अपना वजूद बचा सके। शहर के साथ रेलवे प्रभावितों को भी पता है कि रेल्वे केंद्र सरकार के अधीन होता है। प्रभावितों को व्यवस्थापन एवं मुआवजा की संपूर्ण जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन तथा केंद्र सरकार को होती है। भाजपा विधायक रंजना साहू और उनके निष्क्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू एवं शहर के भाजपाई इस पर राजनीति करने के लिए अमादा हैं। भाजपाई रेलवे प्रभावितों के साथ राजनीति करना छोड़, सांसद एवं रेल्वे प्रशासन से उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करें । अन्यथा शहर कांग्रेस के द्वारा रेलवे प्रभावितों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें साथ लेकर विधायक रंजना साहू के निवास और सांसद चुन्नीलाल साहू के निवास का घेराव कर पुरजोर विरोध करेंगे। यहीं नही जब तक रेल्वे प्रभावितो को न्याय नहीं मिल जाता तब तक शहर कांग्रेस उग्र आंदोलन करते हुए सड़क की लड़ाई लड़ेगी।