🔴जिले के दो बडे महिला अधिकारी पहुँची टीम के साथ
भिलाईनगर 27 अक्टूबर। रविवार को सुपेला थाने के महज़ कुछ कदम दूरी पर पुलिस महिला सेल से 2 बड़े अधिकारियों ने स्पा सेंटर में छापा मारा गया। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि स्पा सेंटर के पास संचालन का लाइसेंस होने की बात एएसपी श्रीमती पद्मश्री तवर ने कही है।
जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि स्पा सेंटर में छापा मारा है। अभी कारर्वाई जारी है। जांच के दौरान स्पा सेंटर का लाइसेंस मिला है। इस मामले में जांच जारी है। स्पा सेंटर के सभी दस्तावेज को परखा जा रहा है। हालांकि स्पा सेंटर कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ। छापे के दौरान ग्राहक एवं स्टाफ दोनों ही मौजूद थे।
दो दिन पूर्व भी पुलिस के आला अधिकारियों ने स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत 2 स्पा सेंटर में कारर्वाई कर चुकी है। जहां से भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्रियां प्रोजेक्ट की गई थी तथा एक संचालक एवं एक मैनेजर को ग्राहकों के साथ गिरफ्तार किया गया था।


