शराब ग्रुप सोम डिस्टलरीज़ के परिसर में छापेमारी, छुड़ाए गए 58 बाल मज़दूर

शराब ग्रुप सोम डिस्टलरीज़ के परिसर में छापेमारी, छुड़ाए गए 58 बाल मज़दूर


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 17 जून । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे रायसेन ज़िले में राज्य के सबसे बड़े शराब ग्रुप सोम डिस्टलरीज़ के परिसर में छापेमारी हुई है.

छापेमारी के दौरान 58 बाल मज़दूरों को फैक्ट्री में शराब बनाते हुये पाया गया था. इन सभी 58 बाल मज़दूरों को छुड़ा लिया गया है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
यह छापेमारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन जिसे बचपन बचाओ आंदोलन के नाम से जाना जाता है, के साथ मिलकर की थी.
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अगुआई में मारे गये इस छापे में 19 लड़कियों और 39 लड़कों को काम करते हुये पाया गया था. मुक्त कराए गए बच्चों को सुरक्षित जगह भेज दिया गया है.
ख़तरनाक रसायनों और अल्कोहल के संपर्क में आने से इन बच्चों के हाथ और शरीर के अन्य हिस्से जले हुए पाये गये हैं. इन बच्चों को स्कूल बस से डिस्टिलरी पहुंचाया जाता था जहां इनसे मामूली तनख्वाह पर रोज़ाना 12-14 घंटे काम कराया जाता था.