राहुल गांधी कभी भी पोलिंग एवं काउंटिंग एजेंट नहीं रहे, एक वोट एक व्यक्ति ही होता है – उपमुख्यमंत्री

राहुल गांधी कभी भी पोलिंग एवं काउंटिंग एजेंट नहीं रहे, एक वोट एक व्यक्ति ही होता है – उपमुख्यमंत्री


दुर्ग 12 अगस्त। एक व्यक्ति दो ऐसा कहीं नहीं होता है एक व्यक्ति एक वोट ही होता है राहुल गांधी कभी भी पोलिंग एवं काउंटिंग एजेंट नहीं रहे इसलिए ऐसा कह रहे हैं। दुर्ग जिला प्रभारी एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उपरोक्त बातें कहीं।
राहुल गांधी के द्वारा एक व्यक्ति एक वोट कहे जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज दुर्ग में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भई एक व्यक्ति दो वोट कहीं लागू है क्या ? एक व्यक्ति एक वोट ही होता है मतदाता सूची में एक व्यक्ति का एक से अधिक बार नाम आ जाना अलग बात है। वह काम जब बिहार में इलेक्शन कमीशन के द्वारा किया जा रहा है। SIR के माध्यम से मतदाता सूची का विशेष गहन निरीक्षण के माध्यम से शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है। तब उसका विरोध करेंगे। फिर बाद में आरोप लगाएंगे की मतदाता सूची में ऐसा हो गया वैसा हो गया।
श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी कभी भी मतगणना अभिकर्ता एवं मतदान अभिकर्ता नहीं रहे हैं अभिकर्ता दोनों ही समय एक-एक वोट टैली करते हैं। बूथ में कितना वोट डाला गया, किसने वोट डाला यह सब मतदाता सूची से ही टैली होता है। गणना अभिकर्ता भी इसी पत्र को लेकर जाता है और इस बूथ में इतना वोट होना चाहिए उसे ज्ञात रहता है। राहुल गांधी कभी भी अभिकर्ता नहीं रहे इसलिए उन्हें समझ नहीं है।