🟪 सड़कों को जांचने पांच चलित प्रयोगशाला वाहन भी किया रवाना
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 11 नवंबर। छत्तीसगढ़ के अनेक शहर की जर्जर सड़कों को जल्द ठीक करने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर में आज संबंधित अफसरों की क्लास ली है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि दिसंबर तक सभी सड़कें दुरूस्त कर लें क्योंकि खराब सड़कों की वजह से आम आदमी को दिक्कत हो रही है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस बैठक में अफसरों को सड़कों का मेंटनेंस ठीक तरीके से करवाने कहा और टाइम लिमिट तय कर दिसंबर में खराब सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने बैठक में आए मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता को सप्ताह में 4 से 5 दिन के लिए निरीक्षण कर मॉनीटरिंग करने निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों के ज्यादातर सड़के वाटर लॉगिंग के कारण खराब हुई है, इन सड़कों के किनारे नाली निर्माण किया जाए और जहां नाली में चोक हो उन्हें साफ कराया जाए। गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 5 हजार किलोमीटर की सड़क सामान्य स्थिति में हैं। 5 हजार 92 किलोमीटर सड़क पर छोटे-मोटे पेच वर्क की आवश्यकता है। 4700 किलोमीटर की सड़के जो खराब की स्थिति में है, उसमे पेच वर्क कर ठीक किए जा रहें हैं। केवल 433 किलोमीटर की सड़कें जो ज्यादा खराब हैं, इन सड़कों का नवीनीकरण (नए सिरे से बनाए जाने की जरुरत) किये जाने की आवश्यकता है। मंत्री साहू ने सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए पांच चलित प्रयोगशाला वाहन (मोबाइल लैब) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये गाड़ियां सभी पांच संभागों में भेजी गई हैं। इन चलित प्रयोगशालाओं से निर्माणधीन सड़कों में इनपैक्ट वैल्यू टैक्स, डामर की जांच, ग्रेडेशन, फील्ड सिटी की जांच हो सकेगी।