दुर्ग, 21 अप्रैल। पूर्णिमा चंद्राकर का निधन सोमवार की सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में दोपहर 3 बजे कर दिया गया।
दिवंगत पूर्णिमा चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, अशोक चंद्राकर व मैत्री नगर रिसाली पार्षद सुनन्दा चंद्राकर की मां व सांसद प्रतिनिधि पप्पू चन्द्राकर की सास थीं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर शोक जताते कहा-दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की माताजी पूर्णिमा चंद्राकर के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं चंद्राकर परिवार के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।