सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ पीएससी-21 घोटाले के मामले में सीबीआई ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें से लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक और पीएससी के सचिव रहे पूर्व आईएएस जीवनलाल ध्रुव और बेटे सुमित ध्रुव समेत 4 शामिल हैं। इन सभी को लेकर सीबीआई विशेष कोर्ट पहुंची है। सीबीआई सभी को रिमांड पर लेगी। इससे पहले सीबीआई ने आरती वासनिक को हिरासत में लिया था लेकिन तब पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।
इससे पहले इस घोटाले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीबीआई ने 18 नवंबर को तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 जनवरी को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें नितेश सोनवानी (तत्कालीन अध्यक्ष के भतीजे, डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित) और ललित गणवीर (तत्कालीन डिप्टी परीक्षा नियंत्रक, सीजीपीएससी) शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 12 जनवरी को शशांक गोयल और भूमिका कटियार (दोनों डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित) और साहिल सोनवानी (डिप्टी एसपी पद के लिए चयनित) को गिरफ्तार किया गया। वर्तन में सभी आरोपी जेल में बंद हैं।