थाना में प्रापर्टी डीलर भाजपा नेता से गाली गलौज-मारपीट, आधी रात DCP भी पहुंचे

थाना में प्रापर्टी डीलर भाजपा नेता से गाली गलौज-मारपीट, आधी रात DCP भी पहुंचे


🛑 विधायक महापौर पार्षद भी पहुंचे थाना, जमकर हंगामा, दो इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मी किए सस्पेंड

सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष एवं प्रापर्टी डीलर मनोज पासी ने कल शाम झूंसी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मियों पर जातिसूचक अपशब्द कहने और मारपीट का आरोप लगाया तो हंगामा हो गया। मामला यूपी के प्रयागराज का है। जहां पार्षद सुरेंद्र चौधरी, विधायक दीपक पटेल, महापौर गणेश केसरवानी समेत भाजपा के कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबन की मांग करने लगे। रात करीब नौ बजे डीसीपी नगर अभिषेक भारती थाने पहुंचे। देर रात तक भाजपा नेताओं व पीड़ित से वार्ता की गई। सवा 12 बजे रात डीसीपी थाने से निकले।

बताया गया है कि दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण, श्रीराम यादव और हेड कांस्टेबल पारस यादव को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। साथ ही थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए हैं। भाजपा नेता मनोज पासी के छोटे भाई रोशन लाल गंगादीप कालोनी में अपनी जमीन पर रविवार को बाउंड्री बनवा रहे थे। उसी जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए रहिमापुर निवासी रामा ने झूंसी पुलिस को शिकायत देकर काम रुकवा दिया था। मनोज पासी का आरोप है कि इसी प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने एक पुलिसकर्मी के मोबाइल पर उनको अपशब्द कहा। बुधवार दोपहर वह थाने पहुंचे और एसओ के व्यवहार से क्षुब्ध होकर जमीन पर बैठ गए। थानाध्यक्ष कुछ दारोगाओं के साथ पहुंचे और जमीन से उठाने लगे। मनोज पासी का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक जब वह नहीं हटेंगे। तब थानाध्यक्ष ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की। उन्होंने अपने शरीर पर मारपीट के निशान दिखाए। बोले कि थानाध्यक्ष समेत कुछ और पुलिस कर्मियों ने भी उनको पीटा है। उनकी पत्नी सन्नो ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट का केस दर्ज कराने के लिए पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया है। उधर थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अपशब्द कहने व मारपीट का आरोप गलत है। जमीन पर बैठे देख उन्हें कुर्सी पर बैठाने का प्रयास किया गया तो वह जमीन पर लोटने लगे। यह देखकर उनको उठाने की कोशिश की गई। उन्होंने थाने की दीवार पर खुद अपना सिर भिड़ा दिया। देर शाम एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी, महापौर गणेश केसरवानी, कविता पटेल, रमेश पासी, राजेश सोनकर समेत कार्यकर्ता थाने पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख रात को डीसीपी नगर अभिषेक भारती थाने पहुंचे। मनोज पासी के शरीर पर पिटाई से पड़े निशान को दिखाया गया। तीन घंटे की वार्ता के बाद डीसीपी नगर ने कार्यवाही की बात कही। इस मामले में फिलहाल दो दरोगा और स्टाफ कर्मियों को निलंबित किया गया है।