54 उप पुलिस अधीक्षक को क्रमोन्नति 2 वर्ष के एरियर के साथ

54 उप पुलिस अधीक्षक को क्रमोन्नति 2 वर्ष के एरियर के साथ


रायपुर, 15 दिसंबर | दिसंबर आते ही पदोन्नति, क्रमोन्नति का सिलसिला शुरू हो गया है। गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के 54 अधिकारियों को कनिष्ठ से वरिष्ठ, प्रवर श्रेणी से वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में नियुक्त किया है। 26 अक्टूबर को हुई बैठक में विभागीय छानबीन समिति ने अनुशंसा की थी। इन्हें अक्टूबर – 20 से दो वर्ष से वेतनमान दिया जाएगा। आदेश देखें –