दीपांशु काबरा, राजेश मिश्रा, प्रशांत, पारूल, प्रखर सहित 19 आईपीएस अफसरों की पदोन्नति, देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी सूची में 19 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है। पदोन्नत अईपीएस अधिकारियों में अनिल तुकाराम कांबले, प्रखर पाण्डेय, मनीष शर्मा, डी रविशंकर, श्रीमती पारूल माथुर, प्रशांत कुमार अग्रवाल, दाउलुरी श्रवर्ण, मिलना कुर्रे, कमलोचन कश्यप, के एल ध्रुव, दीपांशु विजय काबरा एवं राजेश कुमार मिश्रा शामिल हैं।
छत्तीसगढ शासन ने आज IPS 1990 बैच राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक,1997 बैच के दीपांशु विजय काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व 2004 बैच की श्रीमती नेहा चंपावत,अजय कुमार यादव,बी एन मीणा व डॉ संजीव कुमार शुक्ला को पुलिस महानिरीक्षक, 2008 बैच की पारूल माथुर,प्रशांत कुमार अग्रवाल, दाऊलूरी श्रवण,श्रीमती मिलना कुरै,कमलोचन कश्यप व के. एल.धुव्र को पुलिस उप महानिरीक्षक एवमं 2009 बैच के अमित तुकाराम कांबले,प्रखर पाण्डेय,मनीष शर्मा व डी.रविशंकर को चयन श्रेणी वेतनमान पद पर पदोन्नत किया गया है।