भिलाई नगर 22 नवंबर । क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में भिलाई दुर्ग निवासरत समस्त क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात कर बिलासपुर में हुई कु. प्रियंका सिंह की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस जाँच में हो रही ढिलाई की आशंका को देखते हुवे एक ज्ञापन सौपा। साथ ही गृह मंत्री से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ये निवेदन भी किया की इस जघन्य व नृशंस हत्या के मामले को ” फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ” में चलवा कर कु. प्रियंका को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाये तथा उस नृशंस हत्यारे आशीष साहू को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।
क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष ही गृह मंत्री ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को फ़ोन कर इस मामले की विवेचना व् जाँच में किसी भी प्रकार की कोई चूक न करने की सख्त हिदायत दी तथा व्हाट्सप के माध्यम से जाँच में हो रही चूक के कुछ बिंदु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को प्रेषित किया। गृह मंत्री ने क्षत्रिय समाज को इस मामले की निष्पक्ष जाँच व कार्यवाही होने पूर्ण आश्वासन दिया है ।
क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के अध्यक्ष अजीत सिंह ने अपने समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ दुर्ग कलेक्ट्रट पहुँच कर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के माध्यम से राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उइके के नाम से भी इस नृशंस हत्याकांड की सम्पूर्ण जानकारी देते हुवे ज्ञापन सौंपा।
क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के इस प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अजीत सिंह के साथ पीड़िता के परिवार से दादा सुरेश सिंह, चाचा कमलेश सिंह ,चाचा राकेश सिंह, समाज के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ,मंत्री शैलेन्द्र सिंह , अरविन्द सिंह , उदय सिंह, माधव सिंह, सुरेश चंद , दया सिंह (पार्षद), अरुण सिंह(पार्षद), संजय सिंह राठौर, संतोष कुमार सिंह, अशोक सिंह , हर्षवर्धन सिंह ,रमा शंकर सिंह, पुरोषत्तम सिंह, सतीश सिंह, धनञ्जय सिंह, रामनारायण सिंह, अतेंद्र सिंह , अजय सिंह, अजय कुमार सिंह समेत क्षत्रिय समाज भिलाई दुर्ग के समस्त पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्तिथ थे।
प्रियंका सिंह हत्याकांड का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, गृह मंत्री को क्षत्रिय कल्याण महासभा ने सौंपा ज्ञापन