ईएसआईसी हॉस्पिटल नेहरू नगर भिलाई का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे आज

ईएसआईसी हॉस्पिटल नेहरू नगर भिलाई का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे आज


भिलाई नगर 25 फरवरी । भिलाई के नेहरू नगर में 100 करोड़ की लागत से बना रहा सुपर स्पेशलिटी ईएसआईसी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। इसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन वर्चुअल करेंगे। इस दौरान यहां भाजपा ने उद्घाटन की स्थानीय स्तर पर तैयारी की हुई है।

इस हॉस्पिटल के बन जाने से 50 हजार ईएसआईसी कार्डधारी मजदूरों और कर्मचारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इन कर्मचारियों के 1.50 लाख परिवारजनों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया हो पाएगी। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएन मंसूर ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में इमरजेंसी, ओपीडी और फार्मेसी सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। इसके बाद आगे ऑपरेशन थिएटर और अन्य इमरजेंसी इलाज की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।