अवैध संबंध के चलते पुजारी की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

अवैध संबंध के चलते पुजारी की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश


🔴पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा ली हत्या की गुत्थी

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 01 सितंबर। तखतपुर थाना क्षेत्र के निगारबंद गांव में पाठबाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय जागेश्वर पाठक का मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती करने के दौरान गांव की महिला से कथित रूप से अवैध संबंध हो गया था। इस वजह से मुख्य आरोपी सुरेश धुरी और उसकी पत्नी का छह महीने पहले सामाजिक रूप से तलाक हो गया था। पत्नी से अलग होने के बाद सुरेश मृतक से गहरी दुश्मनी रखने लगा और इसी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची।

घटना 30-31 अगस्त की दरम्यानी रात की है। आरोपियों ने मंदिर परिसर के पास ही मोटरसाइकिल की पूजा करने के बहाने पुजारी को बाहर बुलाया और ईंट व लोहे की पाइप से वार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह मृतक का शव मंदिर परिसर में मिला तो गांव में सनसनी फैल गई।

मुख्य आरोपी सुरेश धुरी (38 वर्ष) को धमतरी पुलिस की मदद से भखारा क्षेत्र से पकड़ा गया।

Oplus_16908288

उसके साथ हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें हेमकुमार धुरी (26 वर्ष) बोदरी, धनराज बंदे (21 वर्ष) बनाक चौक सिरगिट्टी तथा मुकेश धुरी (23 वर्ष) अमोरा, जरहागांव शामिल हैं।

पूरे ऑपरेशन में एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में एएसपी अर्चना झा, एसडीओपी कोटा अनिल अग्रवाल, तखतपुर थाना प्रभारी और एसीससीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि पांच आरोपियों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था और शेष एक आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

मामले में, धारा 103 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है।