दुर्ग जिले का गौरव : गवर्नमेंट कॉलेज उतई के प्राध्यापक डॉ सियाराम शर्मा साहित्य अकादमी दिल्ली के सदस्य मनोनीत, कुलपति ने किया सम्मानित

दुर्ग जिले का गौरव : गवर्नमेंट कॉलेज उतई के प्राध्यापक डॉ सियाराम शर्मा साहित्य अकादमी दिल्ली के सदस्य मनोनीत, कुलपति ने किया सम्मानित


दुर्ग 3 जनवरी । दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई दुर्ग के हिंदी के प्राध्यापक डॉ सियाराम शर्मा को साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया है। छत्तीसगढ़ से साहित्य अकादमी के सदस्य मनोनीत होने वाले डॉक्टर शर्मा पहले प्राध्यापक हैं ।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश पांडे एवं अन्य प्राध्यापक गण डॉक्टर ए ए खान, डॉ रीता गुप्ता, डॉ अवधेश श्रीवास्तव एवं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव की उपस्थिति में कल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुणा पलटा ने श्रीफल एवं शॉल भेंट कर डॉ सियाराम शर्मा को सम्मानित किया। विश्व विद्यालय परिवार समस्त महाविद्यालय परिवार एवं अन्य शुभचिंतकों की ओर से डॉ सियाराम शर्मा को हार्दिक बधाई दी है।