भिलाई का गौरव : सृष्टि श्रीवास चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा की पास, बनी CA

भिलाई का गौरव : सृष्टि श्रीवास चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा की पास, बनी CA


भिलाईनगर, 07 नवंबर। भिलाई की सृष्टि ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की। यह उपलब्धि हासिल कर सृष्टि श्रीवास ने न केवल अपने परिवार और भिलाई शहर का नाम रोशन किया है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। कड़ी मेहनत और लगन के बल पर सृष्टि ने सीए फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद उनके घर पर बधाइयों का तांता लग गया है। सृष्टि श्रीवास, जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सीए की तैयारी में जुट गईं। इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को कम उम्र में पास कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उनके परिजनों, मित्रों और सेन समाज के सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी सृष्टि की माता श्रीमती वंदना श्रीवास, पिता नंदकिशोर श्रीवास, बड़े भाई पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बधाई दी है।