राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पहुंची एम्स रायपुर शुरू हुआ द्वितीय दीक्षांत समारोह

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पहुंची एम्स रायपुर शुरू हुआ द्वितीय दीक्षांत समारोह


सीजी न्यूज ऑनलाइन 25 अक्टूबर । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु रायपुर एम्स पहुंची गई।
एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी साथ में उपस्थित है। एआईआईएमएस रायपुर का द्वितीय दीक्षांत समारोह प्रारंभ हो चुका है।


राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों 10 छात्रों को गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे। दीक्षांत समारोह में 514 छात्रों को डिग्री मिलेगी।

इसके पूर्व राष्ट्रपति का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट नवा रायपुर में आवागमन हुआ। जहां राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा उनका स्वागत किया गया।