निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी, 12 को पहले चरण होगी जांच

निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी, 12 को पहले चरण होगी जांच


सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 जनवरी 2025 । राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार दोपहर अर्जेंट वीसी की। इसमें सभी डिप्टी डीईओ को निर्देश दिया कि वो अपने-अपने जिलों में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग की तैयारी करें। इसे 12 जनवरी को करने कहा गया है।

बता दें कि पिछले दिनों डिप्टी सीएम अरूण साव ने मीडिया को बयान में कहा था कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराये जायेंगे।

लेकिन आज अचानक से जिस तरह से निकाय चुनाव के लिए ईवीएम को चेक करने के निर्देश दिये गये हैं, उससे साफ है कि नगरीय निकाय चुनाव को आयोग ईवीएम के जरिये कराने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद 3 बजे सभी जिलों को इलेक्शन कमीशन से मैसेज भेजा गया कि 3 बजे सभी डिप्टी डीईओ वीसी में जुड़ेंगे। वीसी में ईवीएम के बारे में सभी जिलों से जानकारी ली गयी। जिलों से पूछा गया कि उनके पास कितने ईवीएम की उपलब्धता है, कितने अच्छी स्थिति में और कितने खराब है।

चुनाव आयोग ने जिलों से ली ईवीएम की जानकारी

जानकारी लेने के बाद आयोग ने सभी जिलों में ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग के निर्देश दिये हैं, ताकि ईवीएम की स्थिति और संख्या की जानकारी मिल जाये। चुनाव आयोग ईवीएम से चुनाव को लेकर काफी गोपनीयता भी बरत रहा है।