डीयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी, 06 अगस्त को रिहर्सल, यूट्यूब में लाइव प्रसारण

डीयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी, 06 अगस्त को रिहर्सल, यूट्यूब में लाइव प्रसारण


दुर्ग 05 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (डीयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह 7 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। यह समारोह राज्यपाल रमेन डेका की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। डॉ अतुल कोठारी, सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास , नई दिल्ली, दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता होंगे। इस समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा दीक्षोपदेश और विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। इस समारोह में 68 पीएचडी शोधार्थियों को उपाधि और 47 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। समारोह का आनंद सभी वर्ग, उम्र के लोग उठा सकें इसलिए इसका यू ट्यूब में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि इस गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाने सभी पीएचडी शोधार्थियों और स्वर्णपदक प्राप्तकर्ताओ को रिहर्सल हेतु 6 अगस्त को अपरान्ह 1.30 बजे बीआईटी के सभागार में उपस्थित होना निर्धारित किया गया है।