नवरात्रि के बाद की तैयारी, अवैध बिक्री के लिए शराब स्टोर कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार

नवरात्रि के बाद की तैयारी, अवैध बिक्री के लिए शराब स्टोर कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार



सीजी न्यूज आनलाईन, 05 अक्टूबर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर इनसे कुल 24 लीटर शराब जब्त की है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत गांधी नगर पुलिस ने 24 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
जोन 1 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक शर्मा ने बताया कि गांधी नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत पालाखेड़ी कांकड़ में रहने वाले गोविंद पिता पप्पू चौहान, अरिहन्त नगर में रहने वाले रमेश पिता ज्ञान सिंह चौहान सांवेर रोड भवानी नगर में रहने वाले रामराज पिता मनोहर झुखारिया, स्कीम नम्बर 51 के अनुराग पिता आन्नद तिवारी, गणेश बाग कॉलोनी के विजय पिता राम सिंह मालवी, कृष्णबाग कॉलोनी के सुभाष पिता रमेश दर्जी 24 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 17 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी तरह पुलिस ने हातोद रोड गांधी नगर सतपुड़ा परिसर के पास रहने वाले नन्दन कुमार पिता गोविंद प्रसाद अग्रहरी के कब्जे से 7 पेटी 6 लीटर शराब जिसकी कीमत 16 हजार रुपए जब्त की है। इसी तरह एक अन्य आरोपी जो अतिक्रमण कर अवैध गुमटी लगाकर शराब बेच रहे थे उन्हें भी गिरफ्तार कर उसकी गुमटी हटवाई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।