नेशनल गेम्स में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे भिलाई के प्रेमराज जाचक

<em>नेशनल गेम्स में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे भिलाई के प्रेमराज जाचक</em>



भिलाई नगर 27 अक्टूबर । 37 वे नेशनल गेम्स में टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित की जाएगी । इसमें भिलाई के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक प्रेमराज जाचक का चयन निर्णायक के रूप में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा किया गया है।
दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव उमेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि 37 वे नेशनल गेम्स में कूल 28 राज्य एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 10000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 42 विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है। प्रेमराज जाचक डाक विभाग में कार्यरत है एवं वे अंतरराष्ट्रीय लेवल 3 कोच भी है । इस उपलब्धि के लिए दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष नीरज पाल एवं चेयरमेन वी के गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।