सावधान…! छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण, सरकार ने जारी की नई गाइड लाईन

सावधान…! छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण, सरकार ने जारी की नई गाइड लाईन


सावधान…! छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण, सरकार ने जारी की नई गाइड लाईन

रायपुर, 30 जून। छत्तीसगढ़ में कल कुल 126 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 33 मरीज मिले है। आज प्रदेश में कुल 116 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 861 है। स्वास्थ्य बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार कल दुर्ग से 8, राजनांदगांव से 14, बालोद से 0, बेमेतरा से 8, कबीरधाम से 0, रायपुर से 33, धमतरी से 0, बलौदा बाजार से 18, महासमुंद से 0, गरियाबंद से 0, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 2, कोरबा से 1, जांजगीर- चाम्पा से 2, मुंगेली से 2, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 1, सरगुजा से 7, कोरिया से 0, सूरजपुर से 4, बलरामपुर से 3, जशपुर से 4, बस्तर से 2, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 0, कांकेर से 0, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज मिले हैं। कल राज्य सरकार ने कोरोना के केस में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए फिर से सख्ती की तैयारी कर ली है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों व कलेक्टर को जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमे ज्यादा से ज्यादा जांच करने के कहा गया है। साथ ही, हॉस्पिटल में जरूरी तैयारी करने कहा गया है जिससे संक्रमण में वृद्धि होने पर तत्काल नियंत्रित किया जा सके। आने वाले समय में जो भी बड़े धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम व रैलियां होंगी, उनकी निगरानी के लिए कहा गया है।

सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए हवाई अड्डों और अर्न्तराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के सभी हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड सैम्पल चेकिंग किया जाएगा. इसी तरह अन्य राज्यों से अर्न्तराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैम्पल चेकिंग की जाए. छत्तीसगढ़ के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इसके लिए पत्र भेजे गए हैं. उनसे कहा गया है वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाएं.