छत्तीसगढ़ के पॉवर लिफ्टरों ने एक स्वर्ण दो रजत एवं 7 कांस्य पदक से जीतकर बनाया नया कीर्तिमान

<em>छत्तीसगढ़ के पॉवर लिफ्टरों ने एक स्वर्ण दो रजत एवं 7 कांस्य पदक से जीतकर बनाया नया कीर्तिमान</em>


भिलाई नगर 7 जनवरी । 27 से 29 दिसंबर 2023 तक इंदौर में संपन्न फेडरेशन कप राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ियों ने पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया। जिसका विवरण इस प्रकार है:-
66 kg वर्ग में जे. भगवत राव ने 595 किलो लिफ्ट कर दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया,

105 किलो वर्ग में श्रीनु राव ने बेंचप्रेस में 195 किलो लिफ्ट कर एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
120 किलो वर्ग में मयंक सोनी ने 775 किलो लिफ्ट कर दो रजत और दो कांस्य सहित कुल चार पदक प्राप्त किए हैं,

इसी प्रकार प्लस 120 किलो वर्ग मे आसिफ अली खान ने 750 किलो लिफ्ट कर तीन काँस्य पदक प्राप्त किया है ।

उल्लेखनीय है कि उक्त सभी खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम का प्रतिनिधित्व करते है.
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग टीम के प्रशिक्षक एवं निर्णायक कृष्णा साहू, नस्कर टंडन एवं जयदीप साहू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है ।
उल्लेखनीय है उक्त प्रतियोगिता के आधार पर विजेता खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा जो कि मई 2024 को हांगकांग में होने वाली एशियन पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर सांसद विजय बघेल ने टीम के सभी सदस्यों को अपने निवास में सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई देकर शुभकामनाएं दी ।
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों तथा छत्तीसगढ़ शासन खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।