240 ई बसों को कार्येत्तर मंजूरी, दुर्ग भिलाई को मिलेगी 50 बसें, बस स्टॉप एवं अन्य सुविधाएं जुटाने मांगे 70 करोड़, राज्य स्तरीय स्टेयरिंग समिति की बैठक

240 ई बसों को कार्येत्तर मंजूरी, दुर्ग भिलाई को मिलेगी 50 बसें, बस स्टॉप एवं अन्य सुविधाएं जुटाने मांगे 70 करोड़, राज्य स्तरीय स्टेयरिंग समिति की बैठक


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 31 जुलाई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज पीएम ई बस सेवा योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की पहली बैठक हुई। बैठक में समिति ने राज्य के शहरों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा के लिए बसों की कार्योत्तर स्वीकृति दी।

समिति ने रायपुर के लिए 100 मिनी ई बस, दुर्ग- भिलाई 50, बिलासपुर 35 तथा 15 मिनी ई बस और कोरबा 20 मिनी तथा 20 मिनी ई बसों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव का कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया है तथा योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार बीटीएम और बस डिपो सिविलअधोसंरचना के लिए केंद्र को भेजने 70.34 करोड़ रूपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

बैठक में परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसवराजू एस, विशेष सचिव वित्त श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।