दुर्गा 18 अक्टूबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (डीयू) से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के स्नातक बी.ए., बी.एस.सी तथा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024” लागू किया गया है। उक्त नीति के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जो विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वाध्यायी / अमहाविद्यालयीन / प्राइवेट छात्र/छात्रा के रूप में सत्र 2024-25 के अंतर्गत बी.ए., बी.एस.सी तथा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों से परीक्षा में सम्मिलित होंगे उनके लिए परीक्षा पद्धति “सेमेस्टर प्रणाली” से आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर रायपुर द्वारा प्रेषित पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2024-25 के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा पंजीयन हेतु पोर्टल खोला गया है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार ने बताया कि पंजीयन के लिए पोर्टल दिनांक 07 से 23 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 24 से 26 अक्टूबर तक पंजीयन आवेदन की हार्डकापी आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करना अनिवार्य होगा।