ठंड में सियासी पारा हुआ गर्म, जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज, राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर हुई कार्रवाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला

ठंड में सियासी पारा हुआ गर्म, जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज, राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर हुई कार्रवाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला


ठंड में सियासी पारा हुआ गर्म, जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज, राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर हुई कार्रवाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला

मुंगेली 17 नवंबर । जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी रिचा जोगी पर मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है। प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
मुंगेली के जरहागांव क्षेत्र के पेंड्री डीह में रिचा रूपाली साधु के नाम से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ था जिस पर शिकायतकर्ता संत कुमार नेताम एवं अन्य की शिकायत पर छानबीन समिति ने जांच में फर्जीवाड़ा पाया था। रिचा जोगी के स्कूली दस्तावेज के साथ-साथ उसके परिवार के जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेजों में आदिवासी जाति का उल्लेख नहीं था जांच के बाद मरवाही चुनाव के पहले उनका प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था अब राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर मुंगेली आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सामाजिक परिस्थिति कारण प्रभावी करण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है । कार्यवाही के बाद अमित जोगी भी अपना बयान जारी करेंगे जिस से सियासी सरगर्मी तेज होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जांच के बाद राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया था प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारी की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी।
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि जाति मामले में ऋचा जोगी पर सामाजिक परिस्थिति प्रभाविकरण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है आगे जांच की जा रही है।