सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 4 मार्च। होली पर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो ये किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी बिलासपुर संतोष कुमार ने नशा कर हुड़दंग मचाने वालों को पकड़कर सीधे थाने में बंद करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजपत्रित अधिकारी, थानेदार व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर स्पष्ट कहा कि अपराधियों के साथ नरमी बरतने पर थाना व चौकी प्रभारियों के खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने अभियान निजात के तहत ड्रग्स के सभी छोटे-बड़े सप्लायर्स के नेटवर्क ध्वस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जमीन व कोयले के अफरा-तफरी के खेल में शामिल लोगों पर नजर रखने तथा जुआ-सट्टा से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो और अपराधियों के नए अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई और कोर्ट से जमानत निरस्त कराए कराने के लिए के प्रयास किए जाएं। अपराध रोकने के लिए फेरीवाले, कामगार और किरायेदारों की चेकिंग करें। सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के प्रयास करने पर बल दिए। उन्होंने पहले छोटे-छोटे उपाय जिनसे यातायात सुगम बनाया जा सके उन पर काम करने के लिए कहा। पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों से अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुने और तत्काल करें। होली में अतिरिक्त पेट्रोलिंग व्यवस्था करने व सड़कों पर उत्पात मचाने वालों पर की गाड़ियां जब्त करें। मीटिंग में लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग जांच, गुम इंसान, प्रतिबंधात्मक व विशेष अधिनियम की कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। एसपी ने पॉक्सो, नारकोटिक्स व साइबर अपराध पर लगाम कसने के विवेचकों के लिए प्रशिक्षण सेमीनार का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं।
पुलिस वाले हो जाएं सावधान…‼️होली हुड़दंगियों को थाना में करें बंद 🟫 अपराधियों पर नरमी बरती तो थाना चौकी प्रभारी पर होगी कार्रवाई-SP