यूपी से दुष्कर्म का आरोपी पकड़ लौट रही पुलिस टीम को बड़ा झटका, नाश्ता करने के दौरान मौके का उठाया फायदा, नौ दो ग्यारह

यूपी से दुष्कर्म का आरोपी पकड़ लौट रही पुलिस टीम को बड़ा झटका, नाश्ता करने के दौरान मौके का उठाया फायदा, नौ दो ग्यारह


सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 29 नवंबर। पुलिस कस्टडी से पश्चिम बंगाल के एक बदमाश के भाग जाने से महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी को लेकर पुलिस उस दौरान होटल में जलपान कर रही थी, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकला। घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल की है। अब पश्चिम बंगाल की पुलिस ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शिकायत में लिखा है कि गजना मध्यपारा जिले अंतर्गत सखाली नादिया थाना में दुष्कर्म के आरोप में सौरव मंडल पर केस दर्ज है। इस मामले में वह फरार था, आरोपी की लोकेशन मिलने पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने बहराइच जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। 26 नवंबर को सौरव मंडल को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए निकली। 27 नवंबर को गोरखपुर से दूसरी ट्रेन पुलिस को पकड़नी थी लिहाजा आरोपी को लेकर पुलिस टीम रेलवे स्टेशन गोरखपुर में अमित होटल में रुकी थी तभी होटल में आरोपी सौरव मंडल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।