🛑 1888 घरों की ली गई तलाशी, कार्यवाही में 10 राजपत्रित अधिकारी, 15 निरीक्षक, 150 जवान हुए शामिल
भिलाई नगर 2 फरवरी। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तलपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के पारिजात ब्लॉक में आज तड़के 3:30 बजे दुर्ग पुलिस द्वारा 150 से ज्यादा जवानों के साथ छापा मारा गया।
पारिजात ब्लॉक के 1888 घरों की तलाशी ली गई। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 35 से 40 लोगों को पूछताछ के लिए भिलाई नगर थाने लाया गया है। जिसमें एक हथियारबंद युवक भी मिला है तथा कुछ युवको को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया है। इस कार्यवाही को लीड कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि इन सभी संदिग्ध का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
श्री झा ने बताया कि तलपुरी स्थित इंटरनेशनल कॉलोनी के परिजात बी ब्लॉक में लगातार अवैधानिक गतिविधियों के संचालित होने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी। इसके कारण आज सुबह 3:30 बजे के करीब 6 पुलिस टीम बनाकर 150 से ज्यादा जवान, 10 राजपत्रित अधिकारी एवं 15 से ज्यादा निरीक्षकों के द्वारा छापा मारा गया। इस कार्यवाही में पारिजात स्थित 1888 घरों की तलाशी ली गई।
जो लोग पुलिस वेरिफिकेशन के बिना रह रहे थे उन्हें पकड़कर थाने लाया गया है। तलाशी के दौरान एक युवक के पास से हथियार भी बरामद किया गया है तथा कुछ युवक के पास से नशीले पदार्थ भी मिले हैं। पकड़े गए युवकों की संख्या 35 से 40 के लगभग है। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
श्री झा ने बताया कि नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए युवकों से नशे का सामान कहां से लाया गया, किसके द्वारा इन्हें दिया जाता है। यह सारी जानकारी प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के जितने भी किराएदार रह रहे हैं उन सभी से पूछताछ की जा रही है।