इंडस्ट्रियल एरिया में चोरियां करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में, 52KG कॉपर जप्त

इंडस्ट्रियल एरिया में चोरियां करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में, 52KG कॉपर जप्त


🔴एक अपचारी सहित पांच पुलिस के पकड़ में

भिलाई नगर 30 नवंबर। गोदाम से कॉपर वायर चुराने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने हर्ष इंडस्ट्रीज अकलोरडीह से कॉपर वायर पार किए थे। आरोपियों के कब्जे से 52 किलो कॉपर वायर जप्त किया गया। गिरोह के 5 आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। विधि से संघर्षरत एक बालक भी गिरोह में शामिल है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि वर्तमान में बढ़ती चोरियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने एवं घटित चोरी की घटनाओ मे आरोपीयों को त्वरित कार्यवाही कर पकडने व अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु चालाये जा रहे अभियान मे अपराध नियंत्रण हेतु किये जा रहे पेट्रोलिंग के दौरान थाना पुरानी भिलाई मे 21 नवंबर को थाने में पंजीबद्ध अपराध की धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध अपराध जिसमे प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 15 नवंबर 2025 को हर्ष इंड्रस्टीज अकलोरडीह के गोडान में बिजली की कापर वायर कम होना पाये जाने पर कम्पनी की विडीयो फुटेज चेक करने पर कुछ आज्ञात आरोपियों द्वारा कम्पनी अंदर प्रवेश कर बिजली की कॉपर वायर को 9 से 14 नवंबर 2025 तक तक चोरी करना पाये जाने पर थाने मे अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिस पर उक्त अपराध में चोरी के आरोपीयो की जल्द से जल्द गिरफ्‌तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना पुरानी भिलाई के टीम गठित कर आरोपीयो की लगातार पता तलास के दौरान चोरी की घटना के बाद से फरार आरोपीयो की मुखबीर सूचना पर आरोपीयों की घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवं उनसे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं आरोपीयो के कब्जे से कुल 52 किलो कॉपर तार जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया l

गिरफ्तार आरोपी

  1. डी. वेंकटेश उम्र 24 साल साकिन जोन. 1 सेक्टर 11, थाना छावनी,
  2. डी. विवेक उम्र 23 साल पता सुभाष नगर नंदनी रोड छावनी
  3. के. शांता राव उम्र 25 साल पता देना बैंक के पीछे छावनी
  4. रवि विश्वकर्मा उम्र 21 साल पता गौतम नगर खुर्सीपार
  5. एक आपचारी बालक