सीजी न्यूज ऑनलाइन 26 जुलाई। दुर्ग जिले में यातायात पुलिस ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखकर पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से घायल की जान बचाई जा सकी।
इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील कार्य समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को और भी मजबूत करते हैं।
जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि 25 जुलाई की रात्रि लगभग 11:30 बजे दुर्ग-रायपुर मार्ग पर स्थित जनता स्कूल कटिंग के पास एक अज्ञात पुरुष गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। राहगीरों द्वारा यह सूचना यातायात कंट्रोल रूम दुर्ग को दी गई। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की निकटतम पेट्रोलिंग टीम बिना किसी विलंब के घटनास्थल पर पहुँची। मौके पर पहुँची टीम ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए मानवता को सर्वोपरि मानते हुए एंबुलेंस की प्रतीक्षा किए बिना स्वयं के वाहन से ही उसे लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, सुपेला पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
यातायात पुलिस की इस संवेदनशील, त्वरित और मानवीय प्रतिक्रिया के कारण घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सका और संभावित गंभीर परिणाम को टालना संभव हुआ।