सारंगढ़ से दुर्ग तस्करी कर मादक पदार्थ गांजा लाने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों से 5 किलो गांजा 6 मोबाइल एक बलेनो कार जप्त

सारंगढ़ से दुर्ग तस्करी कर मादक पदार्थ गांजा लाने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों से 5 किलो गांजा 6 मोबाइल एक बलेनो कार जप्त


दुर्ग 30 सितंबर। “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीतराई पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5.269 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल एवं गांजा तस्करी में इस्तेमाल मारुति बलेनो कर भी जप्त की है।

एसडीओपी पाटन आशीष बंछोर ने बताया कि ” संकल्प ” “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से आम जनता को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के साथ साथ नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 28 सितंबर को थाना रानीतराई पुलिस को एक मुखबीर से सूचना मिला की सफेद रंग के बलेनो कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर तस्करी हेतु परिवहन कर रहे है । थाना रानीतराई पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले उपरोक्त आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर ndps एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी* -1.रामेश्वर प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम बिलासपुर थाना सरसिवा जिला सारंगगढ़

2.जयन्त कुमार साहू पिता रामलाल साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम बिलासपुर थाना सरसिवा जिला सारंगगढ़

3.देवेन्द्र कुमार साहू पिता मदन गोपाल साहू उम 23 वर्ष ग्राम बड़े मुड़पार थाना कोसीर जिला सारंगगढ़

जप्ती – 1.गांजा 5269 ग्राम
2 06 नग मोबाइल
3 एक मारूति बलेनो कार
कुल कीमती – 9,10,000