छत्तीसगढ़ में जहरीली महुआ शराब का कहर, 7 की मौत, 4 गंभीर

छत्तीसगढ़ में जहरीली महुआ शराब का कहर, 7 की मौत, 4 गंभीर


सीजी न्यूज ऑनलाइन 08 फरवरी । कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है। मौत की वास्तविक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को पहली मौत हुई थी, जिसके बाद दो और लोगों की जान गई। परिवारों ने इसे बीमारी समझकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद ही पता चला कि सभी कई दिनों से महुआ शराब का सेवन कर रहे थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को खुश करने के लिए शराब बांटी गई थी। हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीमें गांव में पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

मृतकों में दल्लू पटेल, शत्रुघ्न देवांगन, कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, बलदेव पटेल, कोमल देवांगन उर्फ नानू और रामू सुनहले शामिल हैं।

पुलिस और जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शराब की सप्लाई कहां से हुई और इसमें कोई संगठित गिरोह तो शामिल नहीं है, इसकी भी जांच की जाएगी।