शांति शिखर भवन, डिजिटल संग्रहालय अटल जी की प्रतिमा का PM ने किया अनावरण

शांति शिखर भवन, डिजिटल संग्रहालय अटल जी की प्रतिमा का PM ने किया अनावरण


🔴नए विधानसभा भवन का किया लोकार्पण

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सर्वप्रथम ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के शांति शिखर भवन का उद्घाटन किया। अटल जी की प्रतिमा का अनावरण, नए विधानसभा भवन का उद्घाटन एवं जनजातीय डिजिटल संग्रहालय का भी उद्घाटन किया।

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति शिखर भवन का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति शिखर भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने रिमोट बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका और विश्वविद्यालय के उच्च पदाधिकारी मौजूद रहे।

फीता काट कर नई विधानसभा का उद्घाटन किया मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के चौथे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का फीता काट कर लोकार्पण किया। और पक्ष विपक्ष के विधायकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। मोदी ने विधानसभा के कुछ हिस्सों का भ्रमण भी किया।

मोदी ने अटलजी की प्रतिमा का किया अनावरण

पीएम नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम रोपा। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, स्पीकर रमन सिंह, सीएम विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी मौजूद रहे। प्रतिमा में श्री वाजपेई को कदम बढ़ाते दर्शाया गया है।

मोदी ने विनोद कुमार जी का लिया कुशाल क्षेम

अस्पताल में भर्ती ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रमुख लेखक विनोद कुमार शुक्ल के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल पर उनका हालचाल पूछा। विनोद जी ने कहा कि “अस्पताल में उनका मन नहीं लग रहा, वे घर जाना चाहते हैं। लिखना चाहते हैं। लिखना उनके लिए सांस लेने जैसा है।” प्रधानमंत्री ने उनके जल्दी स्वस्थ होकर घर जाने की कामना की।