🛑 देश के नाम संबोधन में पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी
सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 मई। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह साफ कर दिया है कि शांति का मार्ग भी शक्ति के साथ होते हुए जाता है. पीएम ने कहा कि हम पाकिस्तान का न्यूक्लियर ब्लैकमेल जरा भी नहीं सहेंगे. पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में पराक्रम दिखाने वाले सैनिकों को सेल्यूट के साथ किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी सेनाओं को खुली छूट दी. आज सभी आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारी देश की बेटियों का सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं. यह देश के कोटी-कोटी लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है.
6 मई की रात पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी के ठिकानें और उनके ट्रेनिंग सेंटर पर हमले किए. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन जब देश एकजुट होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा. वह दुनिया भर में गुहार लगाने लगा. बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में उसने 10 मई की दोपहर को हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया, तब तक हम आतंक के इन अड्डों को तबाह कर चुके थे. आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था. पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अडडों को खंंडहर बना दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था. बौखला गया था. इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया. आतंक पर भारत की कार्रवाई के बाद भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे उसने हमारे मंदिरों, गुरुद्वारों , स्कूल कॉलेजों और घरों को निशाना बनाया. लेकिन पाकिस्तान बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिर कोई हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देंगे. हर उस जगह कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं. कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति की ओर से बढ़ते हुए जाता है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े, स्टेट स्पांसर टेररिज्म का यह सबसे बड़ा सबूत है. भारत ने न्यू ऐज वॉरफेयर में श्रेष्ठता साबित की। मेड इन इंडिया हथियारों की ताकत साबित हुई. दुनिया देख रही कि मेड इंडिया हथियार कितने ताकतवर हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान कहा कि पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंक को खाद पानी दे रही है, वह एक दिन पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा. अगर बचना है तो आतंक का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है. भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टाक एक साथ नहीं चल सकते.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान साफ किया कि पाकिस्तान का न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत जरा भी सहने वाला नहीं है. भविष्य में इस तरह का आतंकी हमला हुआ तो पड़ोसी देश को उसी की भाषा में हमला दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति से ही होते हुए जाता है.