🛑 भिलाई में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे मौजूद
भिलाई नगर 22 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर से अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित भिलाई रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया। स्टेशन परिसर में स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू थे। विधायक अहिवारा डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन एवं रेलवे के प्रधान कार्मिक अधिकारी आरके अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी शामिल रहा। छत्तीसगढ़ में भिलाई सहित उरकुरा, अंबिकापुर, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ स्टेशन का उद्घाटन आज हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठीक 11 बजकर 55 मिनट पर अमृत भारत योजना के तहत बने स्टेशनों का उद्घाटन किया। एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भिलाई के आयोजन में देखने की सुविधा उपलब्ध रही। मंच पर विराजमान केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू समेत अन्य अतिथियों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम चल रहा है। रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हो इसके लिए 11 वर्षों में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर में पहले जितना खर्च होता था, उससे छह गुना खर्च अभी किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम माल गाड़ियों के अलग से स्पेशल पटरियां बिछा रहे हैं। देश में पहली बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है। इसके साथ ही 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रहे हैं। इसे अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है। सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं कि इन रेलवे स्टेशनों का पहले क्या हाल था, अब इनकी तस्वीर बदल रही है। विकास भी, विरासत भी मंत्र का इन स्टेशनों पर नजारा साफ दिखाई देता है।यह स्थानीय कला व संस्कृति का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत ट्रेनों को भी आधुनिक कर रहा है। वंदे भारत ट्रेन, नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती है। देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। बीते 11 साल में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। 34 हजार किमी से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है। उत्तर में चिनाब ब्रिज जैसे निर्माण से लोग हैरान हैं। पूर्व में असम की बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई में समुंदर पर बना अटल सेतु नजर आएगा। दक्षिण में पाम्बन ब्रिज अपनी तरह का पहला बिज है।

स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर सोच को साकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए हाल ही में खरसिया से नया रायपुर होकर परमालकसा तक और रावघाट से जगदलपुर तक नई रेल परियोजना को स्वीकृति दिलाई है। उन्होंने कहा रेलवे देश के लोगों के विश्वास का प्रतीक है। पहले छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए 313 करोड़ का बजट मिलता था। अब 47 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। भिलाई-3 में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा का जरुरत के मुताबिक 30 से 35 फीसदी काम ही हो पाया है। इसलिए तिसरी और चौथी लाइन विकसित की जा रही है। इन कामों के पूरा होने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्टापेज बढ़ाये जाने में सहूलियत होगी।

भिलाई रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध
नये स्वरूप में भिलाई रेलवे स्टेशन, भारतीय रेल के “अमृत भारत” विजन का सजीव उदाहरण है,
जहाँ यात्री सुविधा, आधुनिकता और सांस्कृतिक मूल्यों का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया गया है।
स्टेशन की दीवारों को सुसज्जित करते इतिहास दीवार और म्यूरल आर्ट.
आकर्षक स्टेच्यु और म्यूरल्स लोक संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को समर्पित.
आधुनिक प्रकाश व्यवस्था-पोर्च, प्लेटफॉर्म, प्रवेश द्वार और सर्कुलेटिंग एरिया
प्रतीक्षालयों में वातानुकूलन और आधुनिक फर्नीचर.
पर्यावरण-अनुकूल हरियाली और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम.
यात्रियों का स्वागत करता भव्य प्रवेश द्वार.
580 वर्गमीटर में नया बुकिंग ऑफिस और कैनापी सहित स्टेशन भवन.
1185 वर्गमीटर सुसज्जित सर्कुलेटिंग एरिया.
10 प्लेटफॉर्म शेड यात्रियों की सुविधा
6600 वर्गमीटर में ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से प्लेटफॉर्म सतह.
आधुनिक टॉयलेट स्वच्छता और सुविधा
वातानुकूलित प्रतीक्षालय.
नई फर्नीचर सुविधा (स्टेनलेस स्टील व कांक्रीट बेंच)
सीसीटीवी कैमरे, पीए सिस्टम, टॉवर क्लॉक, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन सूचना बोर्ड.
सोलर हाई मास्ट और 10 किलोवॉट पावर का सौर पैनल पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा.
साइनेज बोर्ड्स नाम, दिशा और सेवाओं की जानकारी.
म्यूरल आर्ट स्थानीय संस्कृति की प्रस्तुति.
2 व्हीलर / 4 व्हीलर पार्किंग, पोर्च.
फसाड लाइटिंग. की सुविधा प्रदान की गई है।