शहर के गार्डन्स में बनेंगे प्ले जोन 🌐 एसएचजी की महिलाएं करेंगी संचालन 🌐 भू जल बढ़ाने 400 सोक पीट बनेंगे

<em>शहर के गार्डन्स में बनेंगे प्ले जोन 🌐 एसएचजी की महिलाएं करेंगी संचालन 🌐 भू जल बढ़ाने 400 सोक पीट बनेंगे</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 7 मार्च। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर बाग बगीचों की बेहतर रखरखाव की योजना बनाने के लिए भी कहा गया।
उन्होंने कहा कि उद्यानों में प्ले जोन बनाए जाएंगे जिनका संचालन एसएचजी की महिलाएं करेंगी। इनसे उन्हें आय भी होगी और आय का कुछ हिस्सा गार्डन के रखरखाव में भी खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही रोड साइड प्लांटेशन को लेकर भी गहन समीक्षा की गई। लगभग 18 हजार पौधे रोड साइट प्लांटेशन के लिए और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में प्लांटेशन के लिए तैयार किये गये हैं। जिन गांवों में 80 मीटर तक भी पानी नहीं, वहां 400 सोक पीट और रिचार्ज पीट बनेंगे।
गौरतलब हो कि प्रशासन ने बीते दिनों 80 मीटर से नीचे के भूजल वाले गांवों का सर्वे किया था। ऐसे जिले में 57 गांव हैं। इन गांवों में सोकपीट और रिचार्ज पीट तैयार किये जाएंगे। 49 सोकपीट और 370 रिचार्ज पीट भी तैयार किये जाएंगे।