सीजी न्यूज ऑनलाइन, 06 मई । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महादेव सट्टा से जुड़े एक सटोरिए के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी अरुण देव गौतम द्वारा जारी आदेश में थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को पीएचक्यू अटैच किया गया है।

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें एडिशनल एसपी सिटी सुखनंदन राठौर, निरीक्षक कपिल देव पांडे और उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर एक सटोरिए के साथ नजर आ रहे थे। दावा किया गया कि यह सटोरिया महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ है। एवं 3 साल से फरार है। फोटो वायरल होते ही पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठने लगे थे। यूं कहा जाए तो पुलिस की प्रतिष्ठा दाव में लगी हुई थी जिस सटोरियों को पुलिस रिकॉर्ड में फरार दिखाया जा रहा था उसे सैटरडे के साथ पुलिस अधिकारी पार्टी मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर कार्यवाही करते हुए कपिल देव पांडे, थाना प्रभारी जामुल, को पीएचक्यू अटैच किया गया है। जबकि तत्कालीन छावनी थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, को भी पीएचक्यू अटैच किया गया है।

इस पूरे मामले को पुलिस महा निदेशक फिलहाल अरुण देव गौतम ने गंभीरता से लिया है। इसके बाद आदेश जारी किया गया। फिलहाल पूरे मामले की विभागीय जांच की प्रक्रिया जारी है और आगे कार्रवाई के संकेत भी मिल रहे हैं।
