हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में पीएचडी आरडीसी की बैठक 06 से 21 दिसंबर तक, 17 विषयों के 110 प्रकरणों पर होगा विचार, 60 प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक ने शोध निर्देशक बनने किया आवेदन

<em>हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में पीएचडी आरडीसी की बैठक 06 से 21 दिसंबर तक, 17 विषयों के 110 प्रकरणों पर होगा विचार, 60 प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक ने शोध निर्देशक बनने किया आवेदन</em>


दुर्ग 28 नवंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में सत्र 2022-23 में पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा उत्तीर्ण शोधार्थियों के 17 विषय में आरडीसी की बैठक 06 दिसंबर से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर तक आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित टैगोर हॉल तथा लाइब्रेरी में आयोजित होने वाली इन 17 विषयों में हिन्दी, अंग्रेजी, वाणिज्य, एजुकेशन, बायोटेक्नॉलाजी, माइक्रोबायोलॉजी, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायन, भौतिकी, गणित, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, होमसाइंस विषय शामिल है।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक विषय की आरडीसी की बैठक में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के बाहर के विषय – विशेषज्ञ, संकाय अध्यक्ष तथा संबंधित विषय के अध्ययनमंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इन विशेषज्ञों के समक्ष शोधार्थी को शोध विषय से संबंधित जानकारी देनी होगी। उपयुक्त पाये जाने पर शोधार्थी द्वारा प्रस्तुत संक्षेपिका का अनुमोदन विषय विशेषज्ञ करेंगे। यदि विशेषज्ञों की राय में शोधार्थी के शोध शीर्षक अथवा शोधविषय में किसी संशोधन की आवश्यकता होगी तो उसकी जानकारी भी शोधार्थी को प्रदान की जायेगी ।

यूजीसी के नियमानुसार आरडीसी की बैठक में एक बार यदि शोधार्थी की शोधसंक्षेपिका एवं शोधशीर्षक अनुमोदित हो जाता है तो उसके पश्चात् उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में नये पीएचडी शोधनिर्देशक बनने के लिए लगभग 60 प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापकों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। इन आवेदनों पर भी विषयवार विशेषज्ञ समिति विचार कर निर्णय लेगी।

आरडीसी की बैठक में वनस्पतिशास्त्र में कुल 07, हिन्दी में 09, अंग्रेजी में 06 वाणिज्य में 22 एजुकेशन में 18, बायोटेक्नॉलाजी में 02, माइकोबायोलॉजी में 04, प्राणीशास्त्र 04, रसायन में 07 भौतिकी में 07, गणित में 05, इतिहास में 03 राजनीतिशास्त्र में 07 समाजशास्त्र में 03, भूगोल में 04, अर्थशास्त्र में 03, होमसाइंस में 01 प्रकरण पर विचार होगा।