पी-एच.डी कोर्स वर्क (द्वितीय अवसर) की परीक्षा 30 अप्रैल को, प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त परिचय पत्र लाना होगा अनिवार्य
दुर्ग 8 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पी-एच.डी. कोर्स वर्क (द्वितीय अवसर) की परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के पी-एच.डी. सेल प्रभारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि यूजीसी के नियमानुसार पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा प्रथम अवसर में क्वालिफाई न करने वाले शोधार्थियों को द्वितीय अवसर प्रदान किये जाने का प्रावधान है। इसी के परिपालन में 30 अप्रैल को प्रातः 11ः00 बजे से 1ः00 बजे तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रशासनिक भवन में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी।
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआइडी लाना अनिवार्य है। पीएचडी कोर्स वर्क द्वितीय अवसर परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 अप्रैल से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे। पी-एचडी कोर्स वर्ष से संबंधित लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्नों से युक्त कुल 100 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। इस प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे। प्रथम भाग में अनुसंधान की प्राविधि प्रक्रिया और कम्प्यूटर का अनुप्रयोग से संबंधित 35 प्रश्न तथा द्वितीय भाग में शोध एवं प्रकाशन नैतिकता से संबंधित 15 प्रश्न पुछे जायेंगे। यूजीसी के नियमानुसार शोधार्थी को कोर्स वर्क की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिन 16 विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (द्वितीय अवसर) आयोजित की जायेगी उसमें हिन्दी, इतिहास, माइक्रोबायलाॅजी, होमसाइंस, राजनीति विज्ञान, गणित बायोटेक्नाॅलाजी, अर्थशास्त्र भौतिकी, वनस्पति, रसायन, वाणिज्य समाजशास्त्र प्राणीविज्ञान, शिक्षा तथा मनोविज्ञान विषय शामिल है।
डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा। तथा परीक्षा संबंधी किसी भी विवाद पर कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का निर्णय ंतिम एवं सर्वमान्य होगा।