BAKS Election 2025 : यूनियन के सदस्य करेंगे 7 दिसंबर को मतदान

BAKS Election 2025 : यूनियन के सदस्य करेंगे 7 दिसंबर को मतदान


🔴अध्यक्ष तथा महासचिव पद के लिए होगा मुख्य मुकाबला

भिलाईनगर, 22 नवम्बर। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ का आंतरिक चुनाव के तहत यूनियन के सदस्य 7 दिसम्बर को मतदान करेंगे।
कुल 43 उम्मिदवारो ने नामांकन फॉर्म भरा था । जिसमें 5 त्रुटियां होने पर आवेदन को निरस्त करने के बाद 38 पदाधिकारी मैदान में है ।
यूनियन चुनाव में मुख्य मुकाबला अध्यक्ष तथा महासचिव पद का है ।


अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष अमर सिंह (एसएमएस 3 विभाग) का मुकाबला बीआरएम के निरंजन कुमार से है ।


वही महासचिव पद के लिए मुख्य मुकाबला किशोर कुमार साहु (धमन भट्टी 8) और ओमप्रकाश मोर्केले (चिकित्सा विभाग फॉर्मेसी) के बीच है ।
बीएकेएस यूनियन का चुनावी कार्यक्रम

मतदान की तिथी —07 दिसम्बर 2025

मतदान स्थल —शहीद अग्निवीर सांस्कृतिक मंच, अखाड़ा मैदान , सेक्टर 3, बोरिया गेट रोड

प्रमुख उम्मिदवार

अध्यक्ष पद के लिए —

1 .अमर सिंह चुनाव चिन्ह पहिया छाप
निरंजन कुमार — चुनाव चिन्ह हथौड़ा छाप

महासचिव पद

1 . किशोर कुमार साहु — चुनाव चिन्ह कुर्सी छाप
2 . ओम प्रकाश मार्कोले — चुनाव चिन्ह टेबल पंखा छाप

कुल वोटर की संख्या —818

गौर तलब है कि भिलाई के कर्मचारियों के समुह ने वर्तमान यूनियन राजनीति तथा नेताओं की क्रियाप्रणाली से उब कर बीएकेएस का गठन किया था। जिसका एक लक्ष्य यूनियन के भीतर आंतरिक लोकतंत्र भी लाना भी था । उसी के परिप्रेक्ष्य में यूनियन की नई कमिटी के गठन के लिए गुप्त मतदान प्रणाली के तहत चुनावी प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है ।

सुनील कुमार शर्मा चुनाव पदाधिकारी बीएकेएस ने बताया कि कार्यप्रणाली को और मजबुत तथा सक्रिय करने के लिए नई कमेटी का समय पर गठन जरुरी है । जिसके तहत गुप्त मतदान प्रणाली प्रक्रिया से नए पदाधिकारियों का निर्वाचन होना है । यह भिलाई के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी भी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी का चयन पूर्णतः लोकतांत्रिक तरिके से किया जा रहा है ।