बैठक में देर से पहुंचे पटवारी ने एसडीएम से की बदसलूकी, सस्पेंड

बैठक में देर से पहुंचे पटवारी ने एसडीएम से की बदसलूकी, सस्पेंड


बिलासपुर, 11 अक्टूबर। राजस्व विभाग की एक बैठक में शुक्रवार को अनुशासनहीनता का मामला सामने आया। पटवारी रमेश कुमार वैष्णव ने एसडीएम मनीष साहू से अपमानजनक व्यवहार किया। देर से पहुंचने पर जब एसडीएम ने उनसे वजह पूछी, तो पटवारी ने तैश दिखाते हुए कहा कि देर से क्यों आया नहीं बताऊंगा, जो करना है कर लो। इस बदसलूकी पर एसडीएम ने मौके पर ही पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम बिलासपुर शुक्रवार सुबह अपने अनुभाग के पटवारियों की विभागीय बैठक ले रहे थे। इस दौरान ग्राम खमतराई के हल्का क्रमांक 25 के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव काफी देर से पहुंचे। जब देरी का कारण पूछा गया, तो उन्होंने न केवल उत्तर देने से इनकार किया, बल्कि अधिकारियों के निर्देशों की भी अवहेलना की।

एसडीएम ने जब उन्हें खड़े होकर उत्तर देने को कहा, तो पटवारी ने चेयर पर बैठकर जवाब देने की जिद की। इसके बाद जब उन्हें बैठक से बाहर जाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने निर्देश मानने से इनकार करते हुए बैठक कक्ष में ही बैठे रहने का रवैया अपनाया।

एसडीएम मनीष साहू ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए तुरंत निलंबन आदेश जारी किया। अब उनके स्थान पर पटवारी विकास जायसवाल को अस्थायी रूप से प्रभार सौंपा गया है। यह घटना प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अधिकारियों ने पाया है कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। साथ ही, यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम, 1966 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।