🔴अस्पताल प्रबंधन नहीं निकाल पा रहा समस्या का समाधान
भिलाई नगर 28 अगस्त। सेक्टर 9 अस्पताल सहित संयंत्र के विभिन्न अस्पतालों में हॉस्पिटल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट चालू किया जा रहा है। इस सिस्टम के लागू होने से अस्पताल के लगभग सभी कार्य ऑनलाइन हो जाएंगे। किंतु पुराने सिस्टम को नए सिस्टम में परिवर्तित करते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे अस्पताल प्रबंधन को समाधान निकालना चाहिए। किंतु अस्पताल प्रबंधन उन समस्याओं के समाधान निकालने की मोती जवाबदारी से मुंह मोड़ कर लापरवाह नजर आ रहा है। जिसके चलते सेक्टर 9 फार्मेसी में मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 7 एवं रिसाली हेल्थ सेंटर में वितरित किए जा रहे दवाइयों को वहां के फार्मासिस्ट कंप्यूटर में दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए सिस्टम बदलते समय प्रबंधन के लचार रवैया के कारण मरीज की परेशानी बढ़ने लगी है।
सीटू ने सुझाया था ऑनलाइन मेडिसिन वितरण का हल
सीटू ने 14 अगस्त को पत्र लिखकर प्रबंधन को सुझाव दिया था कि जब तक ओपीडी के सभी विभाग ऑनलाइन दवाइयां लिखना शुरू नहीं कर दे तब तक फार्मेसी के सभी काउंटरों पर एक साथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दवाई वितरण करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि अस्पताल में पहुंचे मरीज अक्सर दो या तीन ओपीडी में अलग-अलग डॉक्टर से अपना इलाज करवाते हैं और मौजूदा समय में एक डॉक्टर ऑनलाइन दवाई लिख रहे हैं तो दूसरे डॉक्टर ऑफलाइन दवाई लिख रहे है जिसके कारण मरीज को दवाई लेने के लिए एक बार ऑनलाइन काउंटर में तथा उसके बाद ऑफलाइन काउंटर में खड़ा होना पड़ रहा है मौजूदा समय में ऑनलाइन काउंटर की तुलना में ऑफलाइन काउंटर में भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है कभी-कभी तो अस्पताल बंद होने के बाद भी मरीज ऑफलाइन काउंटर में दवाई लेते रहते हैं यदि अभी भी प्रबंधन सीटू के दिए हुए सुझाव को मान ले तो मरीजों को बहुत ज्यादा सुविधा होगी।

अधिकारियों का काम कर रहे है कर्मी
सीटू नेता ने कहा कि बदलते हुए सिस्टम में काम कर रहे अस्पताल के कर्मी परेशानियों का सामना कर रहे हैं एवं उसे दुरुस्त करने के लिए बार-बार अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। किंतु वे अधिकारी जिन्हें इस पूरे मामले में दखल देकर इसे दुरुस्त करना अथवा करवाना चाहिए वह कर्मियों पर ही बात को टालते हुए कह रहे हैं कि आप भी अपने स्तर पर सी एंड आई टी के अधिकारियों से संपर्क कर सिस्टम को दुरूस्त करवाए इस संदर्भ में अस्पताल के नेतृत्वकारी साथियों के साथ सीटू यूनियन के केंद्रीय नेतृत्वकारी साथी सी एंड आई टी के मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा किया इसी संदर्भ में जल्द ही अस्पताल प्रबंधन के उन जिम्मेदार अधिकारी जो इस ऑनलाइन सिस्टम की देखरेख कर रहे हैं से मिलेंगे।