पतंजलि युवा भारत समिति ने योग जागरूकता के लिए निकाली प्रभात रैली, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिदिन खेलते हैं पारंपरिक खेल खो-खो और कबड्डी
भिलाई नगर 31 अगस्त । पतंजलि युवा भारत जामुल के द्वारा मुख्य योग प्रशिक्षक उमेश साहु के नेतृत्व में युवाओं व बच्चों को योग से जोड़ने के लिए व ‘घर घर योग, हर घर निरोग’ के थीम के साथ पारंपरिक खेलों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रभात रैली निकाला गया।
पतंजलि युवा भारत जामुल द्वारा नि:शुल्क योग के माध्यम से बच्चों व युवाओं को स्वस्थ व राष्ट्रवाद की ओर जोड़ने का अनुपम प्रयास किया जा रहा है। इस योग जागरूकता प्रभात रैली के माध्यम से योग प्रशिक्षकों की टीम ने शहरवासियों से इस मुहिम से अधिक से अधिक संख्या में जुडने की अपील की है।
इस योग जागरूकता प्रभात रैली में उमेश साहु, सहयोगी प्रशिक्षक रविंद्र साहु व देवशरण जंघेल, नूतन साहू व सभी प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे। बच्चों को योग सिखाने के साथ साथ नियमित रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पारंपरिक खेलों के ऊपर बच्चों का रुझान बढ़े इसके लिए कबड्डी खो-खो जैसे अन्य खेल नियमित बच्चों से खेल खिलाए जाते हैं। खेल खेल में बच्चे योग भी अच्छी तरह कर रहे हैं । प्रात: काल उठकर योग और खेल से बच्चों का मन मस्तिक स्वस्थ रहताा है । जहां बच्चे घर में रहकर मोबाइल देखा करते थे आज वह खुले मैदान में योग और खेल खेल रहे हैं
पर्यावरण प्रेमी है पतंजलि युवा भारत समिति
पतंजलि युवा भारत समिति के टीम में शामिल देवी लाल नायक , जितेंद्र कुमार वर्मा, लोकेश साहू , टिकेश्वर साहू ने 2019 से अब तक कुल 90 पौधे स्कूल परिसर के प्रांगण में लगाए जो वर्तमान में 25 से 30 फीट ऊंचाई के दिखाई देते हैं गर्मी के दिनों में नियमित रूप से पानी डालने का कार्य पूरी टीम द्वारा किया गया ।आज पूरा परिसर के चारों और लगाए गए पौधे वृक्ष बनते दिखाई देते हैं यह सब कार्य पतंजलि युवा भारत शिवपुरी जामुल द्वारा किया जा रहा है।