खुले मंच से हिन्दुओं को गाली, मोदी-शाह पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला पादरी जॉर्ज पोन्नैया गिरफ्तार
चेन्नई, 25 जुलाई। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक रोमन कैथोलिक पादरी को धार्मिक समूहों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने और पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, द्रमुक नेता एवं अन्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। दरअसल जनन्याग क्रिस्थुवा पेरवई अमाईपु नामक NGO के सलाहकार व ईसाई पादरी जॉर्ज पोन्नैया ने कन्याकुमारी के अरुमनई में आयोजित की गई एक सभा में हिन्दुओं को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा था कि चर्च ने हाल ही में संपन्न हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में DMK के पक्ष में प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में DMK की जीत ईसाइयों और मुसलमानों की तरफ से दी गई भीख थी। उन्होंने हिंदू धर्म, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी घृणित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी का आखिरी दिन सबसे दयनीय होगा। मैं लिखकर दे सकता हूँ। यदि जिन भगवान को हम पूजते हैं, वो सच में जिंदा हैं तो इतिहास देखेगा कि मोदी और अमित शाह के सड़े हुए शरीर को कुत्ते और कीड़े खाएँगे। उन्होंने नागरकोली के भाजपा MLA एम आर गाँधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो इसलिए चप्पल नहीं पहनते क्योंकि वो भारत माता को दर्द नहीं देना चाहते और हम लोग इसलिए चप्पल पहनते हैं ताकि हमारे पैर गंदे न हों और भारत माता की वजह से हमें कोई बीमारी न हो।