सीजी न्यूज आनलाईन, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित दो गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं हजरत निजामुद्दीन रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 1 एक्स्ट्रा जनरल कोच और 3 स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं। 16 जुलाई को गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17 जुलाई को गाड़ी संख्या 18204 कानपुर- दुर्ग, बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के रगौल-भरवां सुमेरपुर-यमुना साउथ बैंक लाइन दोहरीकरण काम के लिए खरियार-भीमसेन रेलखंड में 17 जलाई को नॉन-इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्री सावधान….‼️ दुर्ग कानपुर सहित दो ट्रेन हो गईं हैं कैंसल 🛑 नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण रद्द