दुर्ग 5 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा सत्र 2022-23 हेतु आयोजित की जाने वाली समस्त कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बाताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र 01 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र विलंब शुल्क 100 रूपये के साथ भरने की तिथि 25 से 28 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित महाविद्यालय एवं परीक्षा केन्द्र में जमा करने की तिथि 29 दिसंबर है। महाविद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के जमा कराये आवेदन की हार्ड काॅपी, नाॅमिनल गोसवारा, नाॅमिनल रोल, शुल्क सूची के साथ परीक्षा केन्द्रों में 30 दिसंबर 2022 तक जमा कर सकते है।
यदि परीक्षार्थी विश्वविद्यालय आकर परीक्षा आवेदन फॉर्म में उनके द्वारा होने वाली किसी त्रुटि को सुधरवाते हैं तो उन्हें विश्वविद्यालय में 120 रूपये शुल्क जमा करना होगा। यदि परीक्षार्थी अपने संबंधित महाविद्यालय में कोई त्रुटि सुधरवाता है तो यह पूर्णता निशुल्क होगा। आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी एवं अन्य दस्तावेज एक बार संबंधित महाविद्यालय में जमा हो जाने के पश्चात् किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। ऐसे समस्त परीक्षार्थी जो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2022 में सम्मलित हुए थें उन्हें पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।
डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि अगामी सप्ताह से आयोजित होेने वाले समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी में परीक्षा आयोजन के समय में आंशिक संशोधन किया गया हैं पूर्व में ये सभी परीक्षाएं प्रातः 11ः00 से 2ः00 बजे के मध्य आयोजित होने वाली थी, परन्तु परिवर्तित समय के अनुसार ये परीक्षाएं प्रातः 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक आयोजित होंगी।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षाओं के समय में आंशिक परिवर्तन, 1 से 24 दिसंबर तक जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन

