संसदीय कार्य मंत्री ने वक़्फ़ संशोधन बिल लोकसभा में किया पेश, बहस शुरू

संसदीय कार्य मंत्री ने वक़्फ़ संशोधन बिल लोकसभा में किया पेश, बहस शुरू


सीजी न्यूज ऑनलाइन 02 अप्रैल। वक़्फ़ संशोधन बिल को पारित और चर्चा करने के लिए इसे केंद्र सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में पेश कर दिया है.

उन्होंने इस दौरान संसद में कहा कि जेपीसी के सामने अलग-अलग स्टेक होल्डर, अधिकारियों, सिविल सोसाइटी और धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी.

इस विधेयक पर लोकसभा में आठ घंटे तक चर्चा चलनी है और ज़रूरत पड़ी तो इस समय को और बढ़ाया जा सकता है.

किरेन रिजिजू ने कहा, “जब हम बिल को सुधार कर ला रहे हैं तो आप इसे संविधान के अनुरूप नहीं बता रहे हैं. तर्क पर बात करो. लेकिन जो बात बिल में नहीं है, वो कर रहे हैं. ऐसा करके गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.”

देश के सामने सही बात रखनी ज़रूरी है.”

अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा के पटल पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया और कहा कि इसका मकसद ग़रीब मुसलमानों को फ़ायदा पहुंचाना है.

किरेन रिजिजू ने कहा, “मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आएगा. हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा.”

वक्फ़ क़ानून बाकी क़ानूनों से ऊपर है तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे के बीच किरेन रिजिजू ने कहा, “इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था या धार्मिक कार्य में सरकार दख़ल नहीं देगी. वक़्फ़ बोर्ड किसी भी धार्मिक संस्था की व्यवस्था में हस्तक्षेप नहीं करेगी.”

उन्होंने कहा कि वक़्फ़ की संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन की ज़रूरत है क्योंकि इससे आमदनी नहीं होती है. इसमें महिलाओं और पिछड़े मुसलमानों को शामिल किया जाएगा.