पंकज की प्रियंका को सलाह, मुकेश की हत्यारे सुरेश को कांग्रेस से निष्कासित कराए

पंकज की प्रियंका को सलाह, मुकेश की हत्यारे सुरेश को कांग्रेस से निष्कासित कराए


सीजी न्यूज ऑनलाइन 06 जनवरी 2025 । सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने एक पोस्ट कर कहा है कि-सुरेश चंद्रकार गिरफ्तार। प्रियंका गांधीजी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ इकाई को निर्देशित करें कि अब भी कम से कम वह अपने नेता को कांग्रेस से निष्कासित कर दे।

बस्तर की आवाज मुकेश चंद्रकार जी का हत्यारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार हैदराबाद से गिरफ्तार। बधाई छत्तीसगढ़।

कम से कम अब भी हत्यारे को पार्टी से निकाल दीजिये कृपया दीपक बैज जी। क्या मोह है @INCChhattisgarh का इस हत्यारे से, यह समझ नहीं आ रहा।

@priyankagandhi जी, कृपया आप निर्देशित करें @bhupeshbaghel जी को कि वे हत्यारे को कांग्रेस से निकालने के लिए पहल करें।