पाकिस्तान ने पार की नीचता की हद, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दी ऐसी हरकत

पाकिस्तान ने पार की नीचता की हद, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दी ऐसी हरकत



सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 17 फरवरी । टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगी, इस बीच कराची स्टेडियम के एक वायरल वीडियो ने हड़कंप सा मचा दिया है।

Champions Trophy 2025: क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का माहौल बना हुआ है। इस बार पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को टीम इंडिया अपना मैच खेलने के लिए उतरेगी। वैसे तो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। अब कुछ ही दिन पहले मुकाबले में बचे हैं, इसी बीच पाकिस्तान ने ऐसी हरकत कर दी है, जिससे नीचता की सारी हदें पार हो गई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान की इस हरकत ने एक तरह से चौंका दिया है।

टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं खेलेगी अपने मुकाबले


दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। काफी दिनों की हीलाहवाली के बाद आखिरकार ये फैसला किया गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो ​वे मुकाबले भी वहीं होंगे। जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा कि उसके हाथ से इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी जा सकती है, तब वो इसके लिए तैयार हुआ।

कराची स्टेडियम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। पाकिस्तान में तीन वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे, इसमें कराची, लाहौर और राव​लपिंडी के नाम शामिल हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो कराची का बताया जा रहा है। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले सभी देशों के झंडे लगाए गए हैं, लेकिन भारत का तिरंगा गायब है। ये अपने आप में अजीबो गरीब है कि भारत को छोड़कर बाकी सभी सात देशों के झंडे लगे हुए साफ तौर पर दिख रहे हैं। इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आप इस खबर में भी नीचे देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर मचा हुआ है हड़कंप


सोशल मीडिया पर कराची स्टेडियम का वीडियो वायरल होने के बाद यहां भी हड़कंप सा मचा हुआ है। फैंस ये जानना चाहते है कि पाकिस्तान ने आखिर ऐसा क्यों​ किया है। इसका जवाब ये दिया जा सकता है कि भारतीय टीम कराची में अपने मैच नहीं खेलेगी, इसलिए ऐसा किया गया, लेकिन मामला तो ये भी है कि कराची में और भी कई सारी टीमें मैच नहीं खेलेंगी, लेकिन उनके झंडे को जगह दी गई है, फिर भारतीय तिरंग से इतनी चिढ़ आखिर क्यों है। ये मामला अभी तूल पकड़ सकता है, देखना होगा कि आगे क्या कुछ होता है।

https://twitter.com/Arslan1245/status/1891231413292151288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1891231413292151288%7Ctwgr%5Ee7dbfb6c4cc79e57b4c2b42585f33f0e5aec7d0d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-22225172013944857844.ampproject.net%2F2501142147000%2Fframe.html